/sootr/media/post_banners/77a008baaf2cb38632198de61956618f3a8a82791062d244a6a6700edb1e080c.jpeg)
MUMBAI. बिग बॉस में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते है। लेटेस्ट एपिसोड़ में घरवालों को उनका नया कैप्टन मिल गया है। साजिद घर के नए कप्तान बन गए है। जबकि बिग बॉस ने शालीन पर से कैप्टन न बनने का बैन हटा दिया है। साजिद के कैप्टन बनने के बाद बिग बॉस एक बार फिर नया ट्विस्ट लाते हैं और कहते हैं कि अब से घर में कैप्टन राजा की तरह राज करेगा। इसके साथ वह उन्हें घरवालों के रुम बदलने की भी बात कहते है। साजिद के साथ-साथ बिग बॉस उनके मनपसंद लोगों को भी काफी फायदा देते है।
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
साजिद बने घर के नए कैप्टन
बिग बॉस नए कैप्टन के चुनाव के लिए सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाते हैं। सबसे पहले बिग बॉस शालीन के पूरे सीजन कैप्टन न बनने की सजा को हटा देते है। इसके बाद वह साजिद को टूर गाइड बनाते हैं। टास्क में आवाज आने पर कंटेस्टेंट को स्टैच्यू बनना होता है। साजिद अपने हिसाब से दो कंटेस्टेंट को टूरिस्ट बनाकर घर का टूर कराएंगे और फिर दोनों सदस्यों को एक्टिविटी एरिया में लाएंगें। इसके बाद टूरिस्ट बने सदस्य आपस में मिलकर स्टैच्यू बने किन्हीं तीन सदस्यों को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर देंगे। इस टास्क के साथ साजिद घर के नए कैप्टन बन जाते हैं।
नए कैप्टन बनते ही साजिद ने बदले घरवालों के कमरे
साजिद के कैप्टन बनने के बाद बिग बॉस अनाउंसमेंट करते है कि अब घर में कैप्टन राजा की तरह राज करेगा। इसके साथ ही उन्हें ऑप्शन देते है कि रूम 2 में राजा के मनपसंद लोग रहेंगे। साजिद के साथ-साथ ये लोग नॉमिनेशन से सेफ रहेंगे और घर का कोई भी काम नहीं करेंगे। जबकि रूम ऑफ 3 में शाही कुक्स होंगे वे राजा या रानी के खास होंगे। वे रूम ऑफ 2 और राजा के लिए खाना बनाएंगे लेकिन घर का कोई और काम नहीं करेंगे और ना ही बर्तन धोएंगे और नॉमिनेशन में भी सुरक्षित रहेंगे। वहीं रूम ऑफ 4 और रूम ऑफ 6 में राजा या रानी के सबसे नापसंद लोग रहेंगे।
इस रूम में ये सदस्य
- रूम 2- कैप्टन साजिद अब्दु और शिव